STORYMIRROR

Jyoti Sagar Sana

Inspirational Others

4  

Jyoti Sagar Sana

Inspirational Others

हिन्दी मेरी प्यारी भाषा

हिन्दी मेरी प्यारी भाषा

1 min
321

सन्दल मेरी हिंदी का जग को महकाता है,

कोई भी भाव हो इसमें सहज हो ही जाता है,

मेरी हिन्दी मेरी माँ की तरह प्यारी है मुझको,

मैं जो भी लिखती हूँ नमन हो ही जाता है।


मुझे हिन्दी बुलायेगी तो चलकर आऊँगी मैं,

मुझे उर्दू ने दी आवाज रुक नहीं पाऊँगी मैं,

मुझे दोनों ही प्यारी हैं, मेरी दोनों सहेली हैं,

किसी एक को ज्यादा भला कैसे चाहूँगी मैं।


तराना हिन्द का हिन्दी में गाओ तो बहुत अच्छा,

धुन कोई मिलकर बनाओ तो बहुत अच्छा,

प्रीत से बरसेंगे बादल, दीप भी जायेंगे जल जल,

स्वर मेरी कलम से ले के जाओ तो बहुत अच्छा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational