सुनो लड़कियों
सुनो लड़कियों
सुनो लड़कियों,
तुम खुद ही तय करना,
अपने जीवन की यात्रा।
उसमें सिमटने और
बिखरने की मात्रा।
सिमटना से 'मिटना' मत चुनना,
सिम चुनना।
जिससे जुड़ी रहो दुनिया से।
बिखरना से 'बिखर' मत चुनना,
'खरना' चुनना।
तुम्हारी जीवन यात्रा 'खरना'
सी उत्सव, उपवास,
ऊर्जा और उमंग है,
सबको ये बताना।
