STORYMIRROR

Shravani Balasaheb Sul

Inspirational

4  

Shravani Balasaheb Sul

Inspirational

जिद

जिद

1 min
374

इम्तिहानों से गुजरकर

परिणामों से हारकर

हौसला मगर टूटे ना

उम्मीदों से मुकरकर 


मंजिलों को बेहिसाब चाहकर

हर आघात बदले में सहकर

कुछ तो मंजर मिल ही जाते हैं

फिर बिछड़ते मगर उम्मीद देकर


इन सिलसिलों से होकर

मंजूर कर हर ठोकर

यह जिद जवाब दे ही जाएगी

सफलता के आगोश मे सोकर।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational