STORYMIRROR

SANDIP SINGH

Inspirational

4  

SANDIP SINGH

Inspirational

धरती ने धारण किए

धरती ने धारण किए

1 min
311

धरती ने धारण किए, ममता का अति रूप।

सब कुछ को सहती रहे, बच्चे इनके भूप।।


धरती ने धारण किए, सदा सकल संसार।

रहते सब करके मजे, आपस में है प्यार।।


धरती ने धारण किए, हीरा पन्ना रत्न।

सर्व खनिज से पूर्ण हैं, पाने को कर यत्न।।


धरती ने धारण किए,सर्व जीव को साथ।

वनस्पतियां मिसाल है, रखती सिर पर हाथ।।


धरती ने धारण किए, बुरा भला सब राज।

सरल मधुर इतिहास है, पढ़ते हैं सब आज।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational