STORYMIRROR

SANDIP SINGH

Inspirational

4  

SANDIP SINGH

Inspirational

तालमेल ज़रूरी

तालमेल ज़रूरी

1 min
294


हां प्यार में कभी खिचखिच तो कभी किशमिश है,

होता है क्योंकि मन है समान तो रहता ही नहीं,

आज के आधुनिक युग में भागम भाग है,

ध्यान और ख्याल इधर_उधर हो ही जाता है।


हां ऐसे में दिल पर गहराई से बुरा नहीं लेना चाहिए,

एक दूसरे में ताल _मेल होना लाज़मी है,

कभी तुम मुझ पर बरस जाओ_कभी मैं तुझ पर बरस जाऊं,

फिर कभी तकरार का नमकीन खाएं तो प्यार का कभी रसगुल्ला।


जीवन तो एक बेहतरीन सुखद यात्रा है,

इस उपहार को भूल से भी खोना नहीं चाहिए

,

प्यार की मेंहदी को लगाते चलें,

खुशियों से इस जहां को सजाते चलें।


शब्दों की महफ़िल सजाते रहें,

अपनों के संग स्नेह का गीत गाते रहें,

मधुर मुस्कान की खुशबू लुटाते रहें,

जग में झिलमिल सितारों सा झिलमिलाते रहें।


ऐसे खुशबूदार बने कि हर कोई संपर्क में आते ही खुशबू मय हो जाए,

और आप उनके लिए एक मिशाल बन जाएं,

फिर जीने का _मरने का मज़ा ही अद्भुत हो जाता है,

हौले_हौले आनंद में इस जीवन यात्रा का आनंद लेते रहें।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational