STORYMIRROR

Ruchika Rai

Inspirational

4  

Ruchika Rai

Inspirational

साइंस फिक्शन

साइंस फिक्शन

1 min
328

कविताओं और कहानियों में जो पढा साइंस फिक्शन,

अनदेखा अनजाना अविश्वसनीय सा अलग हर एक्शन,

जादू और विज्ञान का अद्भुत समन्वय दिखा वहाँ पर

दूर हुआ जीवन से विज्ञान तकनीकी विचारधारा का टेंशन।


रोबोट द्वारा मशीनी क्षमता से जीवन का हर काम आसान करवाया,

रक्षक बनकर मानव जीवन को उसने हर हाल में है बचाया,

रोबोट के कार्यों में थोड़ा चमत्कार मिलाकर के सदा ही,

साइंस फिक्शन ने जीवन के हर पहलू को आसान बनाकर दिखाया।


विज्ञान के चमत्कार से एक ऐसे दवा का अनुसंधान हुआ,

जिसको खाते ही मानव अपना भूत भूलकर वर्तमान में जिया,

यह करिश्मा साइंस फिक्शन से करवाकर जीवन में सदा ही,

जिंदगी को आसान बनाकर सबके सामने सदा ही पेश किया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational