हे कलाम ! तुमको प्रणाम !
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !!
श्रद्धा-सुमन चरणो में अर्पित
पाकर तुमको हर सर गर्वित
खोकर तुमको सबजन चिंतित
छोटा कद पर विशिष्ठ पहचान !!
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !!
"मिसाइलमैन" का नाम कमाकर
"प्रथम नागरिक" का श्रेय पाकर
"पद्मअलंकरण" से भूषित होकर
तुम सच में "भारतरत्न" महान !!
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !!
बाल, युवा और प्रौढ़ ह्रदय पर
सब पर अपना स्थान बनाकर
और कर्मयोग का पाठ सिखाकर
जीवन को की नवदिशा प्रदान !!
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !!
यथार्थता पर यूँ कदम टिकाकर
आसमां से ऊँचा स्वप्न दिखाकर
सच करने का उत्साह दिलाकर
सपनो को दी फिर नयी उड़ान !!
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !!
तुम युगपुरुष, तुम युगदृष्टा
लगन, कर्मठता और है निष्ठा
अस्सीम सेवाएं अपनी देकर
देश को दिया नया आयाम !!
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !
हे कलाम ! तुमको प्रणाम !!
