मेरा पहला और आखिरी प्यार!
मेरा पहला और आखिरी प्यार!
कोई पूछता था जब ,
"चल बता नाम
अपने पहले प्यार का"
रुतबे से तेरा नाम लेकर
बोलता था मैं,
यही है मेरा पहला
और आखिरी प्यार !
तुम ना मिले, ना सही,
पर प्यार आज भी है
वैसा ही दिल में
जैसा होना चाहिए
पहला पहला प्यार !
फिर कभी हुआ ही नहीं
वैसा एहसास जो हुआ था
जैसा होता है
तुम्हारे लिए, पहले प्यार के लिए !
पहली नज़र का मिलना,
पसंदीदा डायरी के पन्नों पर लिखा
पहला पत्रिका जैसा ख़त!
पहली होली हरे रंग से!
पहला शब्द जो मेरे लिए गूंजा !
और भी बहुत कुछ
आज भी याद है ये सारे लम्हे
जैसे कल ही गुज़रे है!
अच्छा होता अगर आज
हम साथ बैठकर ये याद करते
ये लिख पाते, ये पढ़ पाते!
और इस अधूरी सी
जीवन-कविता को पूर्ण कर पाते!!

