STORYMIRROR

Akhil Mishra

Abstract

3  

Akhil Mishra

Abstract

अंतसउज्जवल में अब भी है

अंतसउज्जवल में अब भी है

1 min
11.9K

अंतसउज्जवल में अब भी है

निर्मल छवि कुछ वैसी ही

और निःश्वासों में अब भी है

खुशबू परिमल जैसी ही !!

 

कुछ दीप प्रकाशित है मन में

कुछ दीप आलोकित है पथ में

स्मृति समेकित इस उर में

खुशियाँ झरती है अश्को में

पर अंतस उल्लासित अब भी है

और स्पंदन गति कुछ वैसी ही..!!

और निःश्वासों में अब भी है

 खुशबू परिमल जैसी ही !!

 

प्रेम के धागे बंधे हुए है

मोह के बंधन फंसे हुए है

अनुराग भरे इस जीवन में

बिछडन की सिहरन चुभती है

पर रोम रोम पुलकित अब भी है

और है मिलन की आस कुछ वैसी ही!

और निःश्वासों में अब भी है

 खुशबू परिमल जैसी ही !!


सुरमय शब्दों की भाषा से

मानस प्रतिक्षण झंकृत है

विरह व्यथा की पीड़ा से

मन थोडा उद्वेलित है

पर उर तो अनुनादित अब भी है

और श्रवण उत्कंठा कुछ वैसी ही !

और निःश्वासों में अब भी है

खुशबू परिमल जैसी ही !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract