STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Romance

4  

Kawaljeet GILL

Romance

जो नहीं मिला ...

जो नहीं मिला ...

1 min
280

जो नहीं मिला हमको उसका गम तो होता है,

बरसो इन्तेजार किया हमने उसका दिल तोड़ दिया उसने हमारा,

उसके इन्तेजार में हम बरसो यहाँ वहाँ भटकते रहे,

अपना टूटा दिल लेकर तन्हा तन्हा ही रोते रहे,


उसके दिये ज़ख्मो से बहुत मुश्किल से उबरे हैं हम,

किसी के प्यार ने हमको फिर से नई जिंदगी दी है,

उसके कंधो पर सर रखकर हम घंटो तक रो लेते हैं,

उसके प्यार भरे दो शब्द ही मेरी झोली खुशियो से भर देते हैं


दूर ही सही वो मुझसे मेरा सच्चा हमराज़ मेरा साथी है,

गम देने वाले से खुशियां देने वाला महान होता है,

जो नहीं मिला उसको अब ये दिल भुला चुका है,

अब जो है जीवन मे मेरे वो ही सच्चा साथी है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance