जाने क्यों लगता है ....
जाने क्यों लगता है ....
जाने क्यों लगता है कि तू मेरे आस पास है,
तुझसे हर पल बाते करते है हम मेरे दिल मे बसते हो तुम,
मेरे हर राज़ जानता है तू मेरे पल पल की ख़बर रखता है तू,
जुदा नही हम तुझसे तुम हमसे दिल जो हमारे एक दूजे के पास है,
जाने कब हम एक दूजे से मिलेंगे जाने कब हमारा मिलन होगा,
प्यार हमारा है राधा और कान्हा सा पवित्र,
शायद ये भी रहेगा अधूरा ही ये डर हमको सताता है,
ओ रब्बा क्या हमारा प्यार भी रहेगा अधूरा सवाल हम कर लेते है,
मुझसे दूर बहुत दूर हो तुम फिर भी ख्वाबो में रोज मिलते हो,
दूर कहीं अपनी ही नई दुनिया मे ले जाते हो,
ख्वाब हमारे होंगे सच्चे ये यकीन हमको दिलाते हो,
तेरी हर बात पर यकीन हम रब से ज्यादा करते है ।