हाँ, मैं हिन्दी बोलता हूँ...!
हाँ, मैं हिन्दी बोलता हूँ...!
मुझे गर्व है कि मैं हिन्दी बोलता हूँ...!!!
मेरे दिल में हिंदुस्तान बसा है ...!
मैं सगर्व हिन्दी भाषा बोलता हूँ !
अंग्रेजी भाषा का तो महत्व है ही, लेकिन
एक हिंदुस्तानी होने के नाते मैं सर उठाकर तह-ए-दिल से हिन्दी बोलता हूँ !
हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है...
ये हमारी आन-बान-शान है!
राष्ट्र-निर्माण की नींव है हिन्दी ;
जन-जन से जन-मन तक पहुंचने का एक
सशक्त माध्यम है हिन्दी !
एक ऐसी सीढ़ी है हिन्दी, जिसके सहारे हम
एक-से-बढ़कर एक ऊंचाई तक
अपने देश भारत का परचम लहरा सकते हैं...!
जय हिन्द !!!
जय हिन्दी भाषा !!!
