गुरू मंत्र
गुरू मंत्र
कौन गुरू है
कौन है चेला ।
गुरू गुरू है
बढ गये चेला ।
समय आज का
बदल गया है ।
गुरू से बढकर है
उनके है चेला ।
सीधे गुरू नही
मिलते है ।
पहले तो चेला
ही मिलते है ।
आज के समय
की रीति बनी है ।
मिलने की एक
चैन बनी है ।
पी ए या फिर
चेला से मिलो ।
तभी गुरू से
मिल सकते हो ।
चेला मंत्र पहले
लोगे तभी गुरू
मत्र को पाओगे ।
गुरू मंत्र तो
गुप्त है रहता ।
एक बार गुरू
से है मिलता ।
सच्चे गुरू तो
मिलना मुश्किल है
सभी स्वार्थी होते है ।
गुरू मंत्र की जगह मे
काम वो गंदा करते है
करते है दो चार भले ही
बदनाम सभी को करते है ।
गुरू मंत्र मे क्या रखा है
जब मन मे भावना
अच्छी नही रखते है ।
कौन गुरू है कौन है चेला
सभी जगह है यही झमेला ।
