Tanha Shayar Hu Yash

Drama Tragedy Inspirational

4  

Tanha Shayar Hu Yash

Drama Tragedy Inspirational

गुम कहाँ ?

गुम कहाँ ?

1 min
348


वो रंग बिरंगी तितलियों की महफिलें

कहाँ वो प्यासी चिड़ियों का कारवां 


ग़ुम सभी आदमियत आदाब की रौनके

आफताब की धुप में छत मण्डली कहाँ ?


वो त्योहारों की अराईश वो आदते गुम

आज़र्दाह अपनों पर आज़माईश कहाँ ? 


गुम इश्क़ मैं इज़ाज़त इज़हार का फ़न

इक़्तिज़ा, इख्लास इक़रार का इद्राक कहाँ ? 


वो रंग बिरंगी तितलियों की महफिलें

कहाँ वो प्यासी चिड़ियों का कारवां ?


अर्थ : - आफ़ताब= सूर्य, आराईश= सजावट, सुन्दरता | आज़र्दाह= उदास, दु:खित, आज़माईश= प्रयत्न, प्रयोग | इक़्तिज़ा= आवश्यकता, माँग, चाह | इख्लास= प्रेम, सच्चाई |

इद्राक= समझ बूझ, बोध


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama