टेलीफोन व मोबाइल में अंतर
टेलीफोन व मोबाइल में अंतर
टेलीफोन और मोबाइल
नेटवर्क के हैं दो यंत्र
चैटिंग होती दोनों में
नेटवर्क के ये मन्त्र
मैसेज, ई मेल, ऑनलाइन
की अच्छी है सुविधा
टेलीफोन में इन सब
फीचर्स की है दुविधा
वायर लेस है मोबाइल
सुगम, सरल है उपयोग
टेलीफोन है पुराना यंत्र
पसन्द न करते अब लोग
डिजिटल है इंडिया आज
मोबाइल से ही सम्भव
देश विदेश में जुड़े हैं लोग
नेटवर्क से ही सम्भव
नई नई गतिविधियों से
हमे मोबाइल अवगत कराता
बाते होती टेलीफोन में
उन पुरानी यादों का नाता
टेलीफोन व मोबाइल
सन्देश प्रेषित करते
चैटिंग के हैं दोनों माध्यम
हैं ये नेटवर्किंग के जरिये।
