जीने की तमन्ना
जीने की तमन्ना
ए खुदा
मेरी चाहत में तुम,
मेरे आने का
इंतजार करने लगे अभी..
ज़रा सी सर्दी क्या हुई
तुम मेरे दीदार की
राह देखने लगे अभी..
ठहरो ज़रा की
मेरी उम्र बड़ी लंबी है.
वैसे भी, मेरी मां के आसुं
तुझसे ज़्यादा कीमती हैं अभी..
सोचले, मेरी चाहत में तुझे
बड़ा रोना पड़ेगा
क्यूंकि मेरी ख्वाहिशों की फ़ेहरिस्त
बड़ी लम्बी है अभी..
समझले, कई एक बरस
तुझे अकेला जीना पड़ेगा
क्यूंकि मेरी जीने की तमन्ना
बड़ी लंबी है अभी..
