STORYMIRROR

दुश्मन को जवाब

दुश्मन को जवाब

2 mins
14.1K


घर में घुस के मारे हैं

भारत के सैनिक हमारे हैं

मारे बिना ही ना पुचकारे हैं

भारत के सैनिक हमारे हैं

आगे का अंजाम समझ ले

होगा काम तमाम समझ ले

समझ गए तो बच जाओगो

ना समझे तो अब पछताओगे 

पीओके तो हमारा ही है

सिन्धु भी न पाओगे

जितनी चाल चलोगे प्यारे 

होंगे तेरे वारे न्यारे

डूब रही कश्ती तेरी

भाग रहे सारे चूहे तेरे

वैसे तो तू कंगाल समझ ले

बनेगा एक फिर बंगाल समझ ले

अभी जो घुस के मारे हैं

ऐसे सैनिक हमारे हैं

वर्ना कर देंगे कंगाल समझ ले

बनेगा एक फिर बंगाल समझ ले

अब ना समझोगे तो प्यारे

होंगे तुम पाकिस्तान से न्यारे

कश्मीर है हमारा फिर

कश्मीर ना चाहोगे

सैनिक की बात समझ ले 

अपने पापों का श्राप समझ ले

हर बात को तू गहराई से ले ले

वरना तू जिन्दा ना रह पायेगा

समझ ले भारत के 

सैनिको की बात समझ ले

देख ले किसी पतली 

गली से तू अपने बिल में छिप जा

भीगी बिल्ली की तरह

तू उसमे छिप जा

शेर है हम भारत माता के शेर हैं

अभी तो अड़तीस को मारा है

 

दुबारा गलती किये तो 

सारा मुल्क तुम्हारा मारा जायेगा

समझा ले अपने पाक को वर्ना 

नापाक में तब्दील हो जायेगा

कश्मीर है हमारा

कश्मीर हमारा रहेगा

भारत माता का बेटा हूँ

लिख रहा हूँ जवाब समझ ले

वर्ना भारत रहेगा लेकिन 

भारत के दुश्मन नही रहेंगे ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract