STORYMIRROR

Rachanaa Nodiyaal

Abstract Children

4  

Rachanaa Nodiyaal

Abstract Children

गर्मी की छुट्टियां

गर्मी की छुट्टियां

1 min
222

गर्मी की छुट्टियां,

मनाने के लिए नानी के घर जाना है,

कभी दूध मलाई खानी है,

कभी आम तोड़ कर खाना है,


गर्मी की लूं से बचने के लिए,

बेल का शरबत बनाना है,

कभी अमरूद तोड़नेे जाना है,

फिर नमक मिलाकर खाना है,


कभी कैरम और लूडो के खेल में

नाना जी को हराना है, 

कभी नानी की कहानी

सुनकर उनकी गोद में


सिर रखकर लीची और

आम चट कर जाना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract