जीवन
जीवन


जीवन सच में है एक खेल,
कभी जीत, कभी हार,
जीवन मानो हो परियों की कहानी,
जिसमें एक है राजा, एक है रानी,
जीवन समझो तो गहन विचारोंं का जाल,
कभी ज्ञान की बातें, कभी भावनाओं का सुर ताल,
जीवन जीने का है एक सफल मंत्र,
कभी मुस्कुराना, कभी आंसुओं को पी जाना,
जीवन है कर्मों का लेखा जोखा,
कभी ढ़़ेर सारी खुशियां, कभी किस्मत में धोखा,
जीवन है एक खेेल तमाशा,
पल में जोकर, पल में बादशाह,
जीवन है एक अबूझ पहेली,
कभी पक्की दुश्मन, कभी सच्ची सहेली,
जीवन आखिर है इन सबका ताना बाना,
इसका मक़सद हैै केवल इतना,
कभी हमें रुुलाना तो कभी हमें हंसाना।