STORYMIRROR

Rachanaa Nodiyaal

Abstract Inspirational

4  

Rachanaa Nodiyaal

Abstract Inspirational

उम्मीद

उम्मीद

1 min
226

उम्मीद है कि आने वाला कल सुंदर होगा,

बीते हुए कल से बेहतर होगा,

तनहाई में जो बीते हैं कुछ पल,

दोस्तों से मिलकर ‌‌‌‌‌‌कुछ दिल हल्का होगा,


मुश्किलों में भी हिम्मत नहीं हारी हमने,

हर परिस्थिति से ‌‌निपटने की कर ली तैयारी हमने,

अपने परिवार के साथ ‌‌‌‌हर तरह से अपने सुख-दुख बांटें है हमने,

अपने दोस्तों के साथ निभाई यारी हमने,


कहते हैं कि यह जीवन एक खेल है शतरंज का,

उम्मीद है कि इस खेल में ‌‌‌‌यह प्यादा कभी तो सफल होगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract