STORYMIRROR

Shyama Sharma Nag

Abstract

4  

Shyama Sharma Nag

Abstract

कभी यहाँ कभी वहाँ

कभी यहाँ कभी वहाँ

1 min
255

कभी यहाँ कभी वहाँ 


मेरे हिस्से का प्यार बँटता रहा 

कभी यहाँ कभी वहाँ

ज़िंदगी भटकती रही मेरी, 

पेंडुलम की तरह

कभी यहाँ कभी वहाँ


चंद अल्फ़ाज़ों के इंतज़ार में 

भावों के इज़हार में

दिले दीदार में

समंदर भावों का मचलता रहा

कभी यहाँ कभी वहाँ


सकूने मोहब्बत की ज़िंदगी 

पल दो पल की

ज़हन तमाशाई बन के देखता रहा 

हालात तो इतने मजबूर न थे 

तस्व्वुर भी आँखों में पलता रहा

न चाहते हुए -

सैलाब अश्कों का फिर भी दहकता रहा

कभी यहाँ कभी वहाँ


क्यों सिले बैठे थे होंठों को 

जज़्बातों का लावा दबाए हुए 

आँखों की ज़ुबाँ न पढ़ पाया कोई

जुनून हदे इंतहा तक बरसता रहा

कभी यहाँ कभी वहाँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract