गीत : अब मेरा ,भारत आज़ाद है।
गीत : अब मेरा ,भारत आज़ाद है।
मजदूर किसानों की क्यों , हो रही गिरफ्तारी
सब इसलिए कि अब मेरा ,भारत आज़ाद है।
कोई बतायेगा क्यों बढ़ रही है, बेरोजगारी?
सब इसलिए कि अब मेरा ,भारत आज़ाद है।
आज़ाद हैं नशे में सभी झूम रहे हैं।
हाथों में हथियार लेकर ,घूम रहे हैं।
अपने ही देश में मची है ,क्यों मारा मारी।
सब इसलिए कि अब मेरा ,भारत आज़ाद है।
अपने ही स्वार्थ में फंसे हैं,ल
ोग क्यों सारे।
कुर्सी में फंस कर रह गए हैं, नेता बेचारे।
क्यों भ्रष्ट हुए नेता, जनता और अधिकारी।
सब इसलिए कि अब मेरा भारत आज़ाद है।
जब अन्न के भण्डार,भरे हैं देश के सारे।
फिर मर रहे गरीब क्यों हैं , भूख के मारे।
हर वर्ग ने छोड़ी है क्यों , आज क्यों जिम्मेदारी।
सब इसलिए कि अब मेरा भारत आज़ाद है।