घूंघट
घूंघट
तेरा घूँघट
सरकता जाये
तेरा घूंघट
सरकता जाये
जो भी देखें
होश गवाये
तेरा घूंघट
सरकता जायें.....
तेरी नथनी
जादू कर गई
तेरी नथनी
जादू कर गई
आंख से होकर
दिल मे उतर गई
कोई इससे
कैसे बच पाये....
तेरा घूँघट
सरकता जाये
तेरा घूंघट
सरकता जाये
जो भी देखें
होश गवाये
तेरा घूंघट
सरकता जायें.....
तेरे हांथो की
मेहंदी देखो
तेरे हाथों की
मेहंदी देखो
रंग बड़ा ही
रंग रँगाए
किसका नाम
इसमें छीपा है
बात यह सबका
होश उडाये.....
तेरा घूँघट
सरकता जाये
तेरा घूंघट
सरकता जाये
जो भी देखें
होश गवाये
तेरा घूंघट
सरकता जायें.....
तेरा घूँघट
सरकता जाये
तेरा घूंघट
सरकता जाये
जो भी देखें
होश गवाये
तेरा घूंघट
सरकता जायें.....
चूमती लाली
तेरे होठों की
चूमती लाली
तेरे होठों की
कितने रांझे
मजनू बनाये
एक शैदाई
मैं भी इनका
बात बस इतनी
कोई तुझको बताये......।

