STORYMIRROR

कवि धरम सिंह मालवीय

Drama

3  

कवि धरम सिंह मालवीय

Drama

ग़ज़ल

ग़ज़ल

1 min
201


आपके बिन मुकम्मल कहानी नहीं

तू नहीं तो  मेरी जिंदगानी नहीं


शेर लिखता रहा मैं यही सोचकर

अब ग़ज़ल से बड़ी भी निशानी नहीं


काम जो भी न आई वतन के कभी

वो नजर मैं हमारी जवानी नहीं


वो मुहब्बत यहाँ कब मुकम्मल हुईं

जो मुहब्बत मिरि जा रूहानी नहीं


इस जहाँ में कोई श्याम भी तो नहीं

इसलिए कोई मीरा दीवानी नहीं


फूल घर में खुशी के कैसे खिले

घर के गमलों में जब रात रानी नहीं


प्यार ही तो ग़ज़ल हैं ग़ज़ल प्यार है

नफरतों की धरम की रवानी नहीं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama