STORYMIRROR

कवि धरम सिंह मालवीय

Others

4  

कवि धरम सिंह मालवीय

Others

-जरूरत क्या है

-जरूरत क्या है

1 min
346


हर घड़ी याद दिलाने की जरूरत क्या है

इस तरह हमको सताने की जरूरत क्या है


प्यार जो हैं ही नही साफ बता दो मुझको

सच कहो बात बनाने की जरूरत क्या है


आज मरहम की जगह हाथ नमक  हैं सबके

ज़ख्म सबको ही दिखाने की जरूरत क्या हैं


सो गए ओढ़ के यादों के कफ़न दिलवाले 

 ख़्वाब  में आके जगाने की जरुरत क्या है


हर तरफ़ आग दिलो में है लगी नफ़रत की

आग बस्ती में लगाने की जरूरत क्या है


हम तो पहचान गए तेरी अदा से तुझको

रूख़ से घूघट  को हटाने  की जरूरत क्या है


 हमको मालूम है दिलबर से बिछड़ने का दुख

आँख से अश्क़ बहाने की जरूरत क्या है


दाग ना देख सके यार धरम जो अपने

आईना उसको दिखाने की जरूरत क्या है।


Rate this content
Log in