STORYMIRROR

Neeraj pal

Romance

4  

Neeraj pal

Romance

ग़ज़ल।

ग़ज़ल।

1 min
434

हाल ही में मिले थे और मुलाकात गुजर गई

प्यास की तीव्रता बनी रही और बरसात गुजर गई।


तेरी जुदाई में ही कट जाएंगे यह रात -दिन -महीनों साल

पर तकदीर ने साथ न दिया उम्र यूं ही गुजर गई।


अक्ल से बुनता रहा मैं उनकी मदहोश तस्वीर

बनी तो थी लेकिन वो जहन से उतर गई।


है बयान करना बड़ा ही मुश्किल उनकी निगाहों का

जिन पर भी पड़ी उनकी नजर वो हद से गुजर गई।


उसकी उपस्थिति हर जर्रे में है जो सबकी जानता है

पराया पन हट वह मेरे मैं उनका एहसास घर कर गई।


अपने दिल का आईना साफ रख जाने कब उसका अक्श उतर आए

यूं न हो कि वो आएं और तुझ में नावाक़फियत गुजर गई।


कभी तो लोगे तुम "नीरज" की ख़बर इस टूटे हुए दिल की

दिल को इस बहाने बहला रखा है कि तेरी तस्वीर मन में उतर गई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance