STORYMIRROR

Meeta Joshi

Romance

4  

Meeta Joshi

Romance

गाने ऊपर गाना मेरा गाना

गाने ऊपर गाना मेरा गाना

1 min
278

हमने नजरों ही नजरों में तुम्हें जाना,

पूरा जान-परख के अपना माना।

हमने नजरों ही नजरों में तुम्हें जाना,

तुम्हें जान परख के अपना माना।

ओडले एड्लीई ओ....


जीवन की डगर पर चलना है हमको,

बाधाओं से मिल,लड़ना है हमको,

देखता रह जाएगा, ये जमाना,

तुम्हें जान परख के अपना माना।


हमने नजरों ही नजरों में तुम्हें जाना,

तुम्हें जान-परख के अपना माना।


जीवन पथ पर,संग मेरे चल,

लोगों की तू परवाह न कर,

प्रेम से महकेगा,जीवन हमारा,

तुझे जान-परख के अपना माना।


हमने नजरों ही नजरों में तुम्हें जाना,

तुम्हें जान परख के अपना माना।


उम्र बीत जाएगी साथ चल कर,

तू मेरी मंज़िल और मैं तेरी डगर,

ऐसी बातों से क्या घबराना,

एक-दूजे का है,हौंसला बढ़ाना।


हमने नजरों ही नजरों में तुम्हें जाना,

तुम्हें जान-परख के अपना माना।


फ़िल्म का नाम:- अंदाज़(1971)

धुन:- ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना,

    यहाँ कल क्या हो किसने जाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance