कौन हूँ मैं ?
कौन हूँ मैं ?


तेरे दिल से दूर या करीब हूं मैं
तू जिसे चाहता है क्या वही हूँ मैं
तू कुछ बताता नहीं या मैं सुनती नहीं
बस इतना जिक्र कर आखिर तेरी कौन हूं मैं ?
तेरे मिलने की उम्मीद नहीं है मुझे,
मैं खुद को क्या बताऊं तेरी कौन हूं मैं?
किसी भी वक्त आकर जगा देता है तू मुझे ,
फिर यह क्यों नहीं बताता तेरी कौन हूं?
मैं दूर रहूँ तुझसे या पास रहूँ तेरे
तेरे दिल के हिस्से में कौन हूं मैं ?
मैं नहीं जानती मैं क्या हूं तेरी
अब तू ही बता दे तेरी कौन हूं मैं ?