हम आपके प्यार में ...
हम आपके प्यार में ...
हम आपके प्यार में यूं बरसों जी गए
अब लोग कहने लगे पर हम ना मर रहे
हजारों सालों सें एक ही काम किया हमने
सुबह को दीदार आपका ओर रात संवर रहे
खुद से ही करते हैं बातें क्या तुम आओगे कभी
इस चौराहे पर खडे होके तबसे तुम्हें निहार रहे
तुम जानते हो मुमकिन नही हैं हमारा मिलना
फिर भी नजरों के आपसे हम जी के गुजर रहे
ना इल्जाम हैं तुमपर ना शिकायत है तुम्हें हमसे
मोहब्बत में ऐसी बात भी की खुदा ठहर रहे
हम तो तभी मर गये थें जब गुजरी थीं बारात
हट तुम्हारा शहनाइयों की आवाज इसी डगर रहे
अब यादों के सिवा हमारे पास कुछ नही बाकी
और यादों पर भी हमेशा आपकी नजर रहे ...

