STORYMIRROR

Manisha Wandhare

Abstract Romance

4  

Manisha Wandhare

Abstract Romance

हम आपके प्यार में ...

हम आपके प्यार में ...

1 min
256

हम आपके प्यार में यूं बरसों जी गए

अब लोग कहने लगे पर हम ना मर रहे

हजारों सालों सें एक ही काम किया हमने

सुबह को दीदार आपका ओर रात संवर रहे

खुद से ही करते हैं बातें क्या तुम आओगे कभी

इस चौराहे पर खडे होके तबसे तुम्हें निहार रहे

तुम जानते हो मुमकिन नही हैं हमारा मिलना

फिर भी नजरों के आपसे हम जी के गुजर रहे

ना इल्जाम हैं तुमपर ना शिकायत है तुम्हें हमसे

मोहब्बत में ऐसी बात भी की खुदा ठहर रहे

हम तो तभी मर गये थें जब गुजरी थीं बारात

हट तुम्हारा शहनाइयों की आवाज इसी डगर रहे

अब यादों के सिवा हमारे पास कुछ नही बाकी

और यादों पर भी हमेशा आपकी नजर रहे ...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract