STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

गाने उपर गाना मेरा गाना

गाने उपर गाना मेरा गाना

1 min
232

मेरा मन भी कितना चंचल है

सदियों से ये तुम पर मरता है

नज़रों से दूर तुम जाते हो

तुम्हें ना देखूं तो घबराता है

ओ मेरे बालम... ओ मेरे बालम

बालम बालम... ओ मेरे बालमा


मेरा मन भी कितना चंचल है

सदियों से ये तुम पर मरता है 


जितना इसको बहलाती हूँ 

जितना इसको सहलाती हूँ 

भोला है कुछ ना समझता है

तेरे दिल की गली से गुज़रता है

ओ मेरे बालमा... ओ मेरे बालमा 

बालम बालम... ओ मेरे बालम


मेरा मन भी कितना चंचल है 

सदियों से ये तुम पर मरता है


सावन की नशीली रातों में 

करवट पे कटी हर रातों में 

तेरी यादों की मीठी पनाहों में 

मेरी आँखें बिछी तेरी राहों में 

ओ मेरे बालम... ओ मेरे बालम

बालम बालम... ओ मेरे बालम


मेरा मन भी कितना चंचल है 

सदियों से ये तुम पर मरता है 

नज़रों से दूर तुम जाते हो

तुम्हें ना देखूं तो घबराता है 

मेरा मन भी कितना चंचल है।


फ़िल्म (साजन)

गाना (मेरा दिल भी कितना पागल है ये प्यार तो तुमसे करता है)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance