गाने उपर गाना मेरा गाना
गाने उपर गाना मेरा गाना
मेरा मन भी कितना चंचल है
सदियों से ये तुम पर मरता है
नज़रों से दूर तुम जाते हो
तुम्हें ना देखूं तो घबराता है
ओ मेरे बालम... ओ मेरे बालम
बालम बालम... ओ मेरे बालमा
मेरा मन भी कितना चंचल है
सदियों से ये तुम पर मरता है
जितना इसको बहलाती हूँ
जितना इसको सहलाती हूँ
भोला है कुछ ना समझता है
तेरे दिल की गली से गुज़रता है
ओ मेरे बालमा... ओ मेरे बालमा
बालम बालम... ओ मेरे बालम
मेरा मन भी कितना चंचल है
सदियों से ये तुम पर मरता है
सावन की नशीली रातों में
करवट पे कटी हर रातों में
तेरी यादों की मीठी पनाहों में
मेरी आँखें बिछी तेरी राहों में
ओ मेरे बालम... ओ मेरे बालम
बालम बालम... ओ मेरे बालम
मेरा मन भी कितना चंचल है
सदियों से ये तुम पर मरता है
नज़रों से दूर तुम जाते हो
तुम्हें ना देखूं तो घबराता है
मेरा मन भी कितना चंचल है।
फ़िल्म (साजन)
गाना (मेरा दिल भी कितना पागल है ये प्यार तो तुमसे करता है)

