एलियन
एलियन
प्रतीक्षा है
उस एलियन की
जो मन की बात भी
समझ जाए
उड़न तश्तरी में बैठकर
वह धरती पर आए
अन्य ग्रहों के बातें
आकर वह बतलाए
अपने ग्रह की वह
हमको भी सैर कराए
रूप एलियन का
क्या होगा
कुछ भी तो
निश्चित नहीं है
खोज में लगा है विज्ञान
देता रहता है जो ज्ञान
इसी कड़ी का हिस्सा है
मंगल यान चंद्रयान
प्रतिक्षा है सपना को
एलियन के आने की
अन्य ग्रहों का जीवन को
समझने और समझाने की।
