STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Abstract Fantasy

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Abstract Fantasy

पीला फूल

पीला फूल

1 min
392

यह गेंदे का

पीला फूल

उसे

बचपन से ही

आकर्षित

करता था

जी करता

उस फूल को

तोड़कर

रख लेता

अपने पास

लेकिन

अगले ही पल

सोचता

यह गेंदे का

खूबसूरत फूल

तोड़ने पर

गुस्सा

हो जाता है

और

मुरझाने लगता है

और समय

के साथ

सुख जाता है

वो पीले रंग के

फूलों से

बहुत प्यार

करता हैं

भला जिससे

प्यार करता है

उसे वो

गुस्सा

क्यों दिलाएं

वो उसे

तोड़ता नहीं

उसे

निहारते रहता है

अपलक

और 

महसूस करता है

इससे

उसे राहत

और

सुकून का

एहसास होता

पीले फूल से उसे

बेहद प्यार था

लगाव था

उस खिले हुए

फूल को

खुद में

आत्मसात

करता है

और मंत्रमुग्ध

हो जाता


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract