STORYMIRROR

Anshu Priya

Abstract Fantasy Inspirational

4  

Anshu Priya

Abstract Fantasy Inspirational

जीना है सबके लिए

जीना है सबके लिए

1 min
323

जो संघर्ष करके जीता है वही तो महानायक है।

आराम से जिए, और खुद के लिए जीए फिर तो वो एक कायर है।


सुनी न हो जिसने कभी सिसक अपनों की क्या वो फिर एक मानव है,

मानव का तो मतलब हीं असीमित परीक्षा का फल है।


यौवन आता यौवन जाता खोता नहीं कभी बचपन है,

उनके सिर से अपने सिर पर गठरी लेना जीवन है।


जब हो कोरा कागज़ ख़ुद ये, सुंदर, चंचल हर क्षण हो,

उस मन से जब खुद को देखे उथल पुथल अंतर्मन हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract