STORYMIRROR

Anshu Priya

Inspirational

3  

Anshu Priya

Inspirational

सैनिक की गाथा

सैनिक की गाथा

1 min
313

अभिमान है उन शौर्यवानों पर

जो देश के लिए लड़ते हैं,

मातृभूमि की रक्षा में वे

सदा जीते और मरते हैं।


भारत है जिनका परिवार

भारत है जिनका अभिमान,

भारत है जिनका स्वाभिमान

भारत के लिए जो देते हैं जान।


कोटि-कोटि नमन है उन वीरों को

जो देश के लिए दुश्मनों से लड़ते हैं,

लहू से लथपथ होकर भी

सर उठाकर वंदे मातरम् कहते हैं।


नतमस्तक करती हूँ उन जननी को

जो वीरों को जन्म देती हैं,

देश प्रेम के लिए उन्हें जो

सदा अग्रसर करती हैं।


है सलाम तुझे ऐ नौजवान

जो देश सेवा को तत्पर रहते हैं,

युद्ध -मेघ घनघोर देख भी

मैं वापस आऊँगा कहते हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational