-: एक रात :-
-: एक रात :-
एक रात जब कभी
मेरी नींद खुल जाती है,
तुम्हारे बारे में सोचते सोचते
यूँ ही बीत जाती है ..!
तुम से मिलने कि ख़ुशी में
या तुम्हारे जाने के बाद गम में
आँखों में आये आसूं में
या लबों पर आई मुस्कान में
उडती जुल्फों कि लटों में
या उन जुमको पर रखी ऊँगली में
माथे कि सिलवटों में
या चेहरे कि सुन्दरता में
बात जो भी थी
तुम से थी
एक रात
इसी में घुम थी...!!

