STORYMIRROR

KAMESH YADAV

Others

4  

KAMESH YADAV

Others

जब तुम उससे भूल जाओगी

जब तुम उससे भूल जाओगी

1 min
301

सुनो,


एक वक्त के बाद 

तुम उसे भूल जाओगी 

ये बात जानती हो न क्यूँ 

जिस तरह से आज तुम 

उससे या खुद से रूठी हो न 

कि कोई बात उसकी भी

सुनना नही चाहती हो 

या तुम कोई बात भी

समझना नही चाहती हो..

.

तो ये वक्त तुम्हें 

उस वक्त में ले जायेगा 

जब तुम उससे भूल जाओगी...


तो तुम सुनो,


तुम इतनी भी नादान 

थोड़ी ना हो कि कोई बात 

समझ ही नही सकती हो 

समझदार हो न तुम तो 

फिर समझ भी जाया करो 

उसकी बात मान जाया करो..

.

नही तो ये वक्त तुम्हें 

उस वक्त में ले जायेगा 

जब तुम उससे भूल जाओगी...!!



Rate this content
Log in