जब तुम उससे भूल जाओगी
जब तुम उससे भूल जाओगी
1 min
301
सुनो,
एक वक्त के बाद
तुम उसे भूल जाओगी
ये बात जानती हो न क्यूँ
जिस तरह से आज तुम
उससे या खुद से रूठी हो न
कि कोई बात उसकी भी
सुनना नही चाहती हो
या तुम कोई बात भी
समझना नही चाहती हो..
.
तो ये वक्त तुम्हें
उस वक्त में ले जायेगा
जब तुम उससे भूल जाओगी...
तो तुम सुनो,
तुम इतनी भी नादान
थोड़ी ना हो कि कोई बात
समझ ही नही सकती हो
समझदार हो न तुम तो
फिर समझ भी जाया करो
उसकी बात मान जाया करो..
.
नही तो ये वक्त तुम्हें
उस वक्त में ले जायेगा
जब तुम उससे भूल जाओगी...!!
