शिकायत नही है मुझे
शिकायत नही है मुझे
शिकायत नही है मुझे
एक अरसे का कि
तू इंतजार न कर सका
अपनी दुनियाँ में
खोने से पहले
तू मुझसे वादा न कर सका
एक वादा ही तो करना था
तुझे मुझसे
कि तू लौट के
फिर आएगा
इस दहलीज पर
आने के बाद
उस साथ को
फिर अपना पाएगा
तुझे भी पता था
तेरे मुकरने से
पलको पे अश्कों का
पहरा लग जाएगा
पर शिकायत नही है मुझे
तेरे भुलने से
पर मैं तुझसे पहले
तुझको को भूल जाऊंगा।