STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

एक नाम

एक नाम

1 min
544

दो साँसों के बीच का फासला भरता है एक नाम, 

सिहरते लबों से पल पल बहता है एक नाम 

धड़कन की तान पर चलता है एक नाम.!


 इबादत में उठे हाथ संग आँखों से बहते अश्कों से उभरता है एक नाम.! 


उस नाम की कायल है ज़िंदगी मौत से भी कर लूँ सौदा जो मिल जाए वो नाम.!


क्या हो तुम, कौन हो तुम ? क्यूँ मुझे इतना प्यारा है तुम्हारा नाम.!


जुनूँ की हद से आगे परिधि लाँघ लूँ 

बेबाक सी मुखर बोल दूँ.! 


चिल्ला चिल्ला कर बताऊँ दुनिया को कितना प्यारा है एक नाम.!


दिलो दिमाग में बोया है मैंने एक तुम्हारा प्यारा सा नाम

मेरा वजूद जिससे कायम है,

मेरे जीने की वजह जो वजह है वो है एक अनमोल सा तुम्हारा नाम.!


सुना किसी ने क्या ?

लो अभी अभी तो दिल ने दोहराया है

मेरे पिया का नाम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance