STORYMIRROR

Deepak Tongad

Drama Inspirational

2  

Deepak Tongad

Drama Inspirational

एक मुकाम हासिल करना

एक मुकाम हासिल करना

1 min
15K


हर इन्सान को एक,

मुकाम हासिल करना है,

पर उसे कहाँ जाना हैं,

उसे क्या पता ?


अगर उसे मंजिल का,

रास्ता भी बता दिया जाये तो,

वो वहा तक पहुँच ही नहीं पायेगा,

वो जहाँ भी जायेगा ठोकर ही खायेगा।


गलती खुद की वो,

कभी समझ नहीं पायेगा,

हर वजूद में मिल जायेगा।


वक्त की ठोकर खाकर,

वो एक दिन समझदार बन जायेगा,

फिर सब को बतलायेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama