इस खूबसूरत चेहरे पर घमंड ना कर
इस खूबसूरत चेहरे पर घमंड ना कर
तू यू अपनी खूबसूरती पर
इतना घमंड ना कर
चूर हो जायेगी और
मिट्टी में मिल जायेगी।
जिस्म भी तेरा
छलनी-छलनी हो जायेगा
ताकती रह जायेगी रूह तेरी
तेरे जिस्म को हाथ भी गैर लगायेगा।
जिससे तू निगाह चुराती थी
वो तेरे जिस्म पर कपड़ा ढकने आयेगा
तुझे नहलायेगा गैर भी
और कन्धे पर वो ही उठायेगा।
देखती रह जायेगी रूह तेरी
तेरे जिस्म को हाथ भी गैर लगायेगा
तू यूँ अपनी खूबसूरती पर
इतना घमंड ना कर,
ये खूबसूरत चेहरा एक दिन
मिट्टी में मिल जायेगा
और रेत बनकर हवा में उड़ जायेगा।