STORYMIRROR

राहुल द्विवेदी 'स्मित'

Classics Fantasy Inspirational

4  

राहुल द्विवेदी 'स्मित'

Classics Fantasy Inspirational

एक किनारा हूँ

एक किनारा हूँ

1 min
269

जीवन के एकाकी तट का, एक किनारा हूँ।

योगी हूँ या एक भटकता, मैं बंजारा हूँ।।


टूटे-फूटे... कुछ सपनों की, गठरी ले चलता।

उम्मीदों से ठोकर खाता, हाथों को मलता।

प्यास बुझाऊँ भी तो कैसे, सागर खारा हूँ...

जीवन के एकाकी----------------


सूनी आंखों... की खातिर मैं, जल जाऊँ तो क्या...??

कुछ कलियों के... लिए रात सा, ढल जाऊँ तो क्या..??

देता कैसे क्या इनको मैं, व्यर्थ सहारा हूँ...

जीवन के एकाकी...............


खुशियों को तो... त्याग चुका हूँ, एक निराशा हूँ।

फिर भी जिंदा अरमानों की, अंतिम आशा हूँ।

खुद से बिछड़ा.. खुद से हारा, टूटा तारा हूँ...

जीवन के एकाकी-------------


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics