ए मेरी ये ज़िंदगी ये खूबसूरत है
ए मेरी ये ज़िंदगी ये खूबसूरत है
ए मेरी ये ज़िंदगी ये खूबसूरत है,
कल तक जिसको जाना ना,
वो दिल के पास हो गयी,
ज़िंदगी में आज कल वो रोशनी फिर छा गयी ।
पहले की ये बात नहीं
ये कुछ दिन की ही बात है,
प्यार भरा वो चेहरा अब
वो ज़िंदगी के साथ है ।
दिल में उमंगें लिए हुए मैं ,
ज़िंदगी जी जा रहा ,
क्या पता , क्या खबर ,
ये वक़्त आये ना आये कल ।
