तुम दूर तो होगी
तुम दूर तो होगी


तुम दूर तो होगी,
पर मुझे भूली नहीं होगी,
मेरी ये बात बोलो सच है या नहीं,
धड़कनो से पूछो प्यार है या नहीं ।
वो प्यार ही क्या जो दिल से ना हो,
वो बात ही क्या जो दिल की ना हो,
वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमें तुम ही ना हो।
ऐसा खूबसूरत ये दिन, ये हमेशा रहे,
ऐसे बागों में ये फूल, ये खिलता ही रहे,
ऐसा रिश्ता ये अपना, ये बना ही रहे,
ये सीलसीला, ये अपना, ये चलता ही रहे।