मुझे ना दिल से दूर करना सनम ।
मुझे ना दिल से दूर करना सनम ।
मुझे ना दिल से दूर करना सनम,
सच कहता हूँ तेरी कसम,
मर जायेंगें हम यूं ही सनम,
तूम छोड़ गयी जो हमको सनम।
तुझे दिल में बसा लिया है मूरत की तरह,
यूं दूर ना रहना अजनबी की तरह,
हम से भी दो बातें करना तू,
मेरी भी दिल की जरा सुन लेना तू,
चुपचाप ना ऐसे जाना तू,
मुस्कुराके जरा कुछ कहना तू।

