दूरियां
दूरियां
कभी ये दूरियां मजबूरी होती हैं,
कभी ये दूरियां जरूरी भी होती हैं,
दूर जाने से ही तो अपने पन का ,
अहसास होता है जब कोई पास न होता , ।
हर लम्हा जब उनकी याद आए ,
नजरे हर पल उन्हें देखने को तरसे,
तब समझ आता है की हमें कुछ हो गया ,
अब ये दिल बेचारा कहीं खो गया ,।
