STORYMIRROR

Poonam Jha 'Prathma'

Abstract

4  

Poonam Jha 'Prathma'

Abstract

दुआएं ही है रेशम की डोर

दुआएं ही है रेशम की डोर

1 min
92

राखी, हमें बचपन में खींच लाती है,

रक्षाबंधन मायका याद दिलाती है,


छोटे से बड़े तक स्मरण कराती है,

प्यार-तकरार का गोते लगवाती है,


कहाँ समझ थी, जब हम छोटे थे,

राखी और गिफ्ट ही तब होते थे,


आई जब समझ, दूर हुए हमसब,

रक्षाबंधन में मिलते कहाँ हमअब,


पहुंचती है राखी डाक द्वारा ही तो,

पर ये कैसे होता, गर प्रेम न हो तो,


जीवन में बहनें भी उलझी रहती है,

पर राखी भेजना वो नहीं भूलती है,


रहता कहाँ उसे गिफ्ट का इंतजार,

रहता प्राप्ति के फोन का इंतजार,


ऐसे संकट का जो दौर चल रहा है,

राखी भेजना भी कठिन हो रहा है,


कोई संकट न पहुंचे राखी के साथ,

भेजूं दुआएं,बंध जाए भाई के हाथ,


दुआएं ही है रेशम की डोर सुन 'भाई',

'पूनम' दिल बात है तुम सबको सुनाई।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract