STORYMIRROR

Poonam Jha 'Prathma'

Others

4  

Poonam Jha 'Prathma'

Others

जय जय माँ

जय जय माँ

1 min
383

चहुँ ओर जय जयकार हो रहा है,

माँ जगदम्बा का श्रृंगार हो रहा है,

हे महिषासुरमर्दिनी, शत्रुविनाशिनि,

हे शक्ति स्वरूपा माँ, तेरा वंदन है,

आओ हे माता, तेरा अभिनंदन है।


हम भक्तों को तेरा आशीष चाहिए,

विकल है मन, तेरा सानिध्य चाहिए,

हे खड्गशूलधारिणी, विन्ध्यवासिनी,

हे शक्ति स्वरूपा माँ, तेरा वंदन है,

आओ हे माता, तेरा अभिनंदन है।


पुत्री हूँ तुम्हारी, आकर अपनाओ माँ,

शरणागत है पूनम, कृपा बरसाओ माँ,

हे सिंहवाहिनी, दारिद्रदु:खभयहारिणी,

हे शक्ति स्वरूपा माँ, तेरा वंदन है,

आओ हे माता, तेरा अभिनंदन है।



Rate this content
Log in