अनुभव
अनुभव
1 min
148
'अनुभव' शब्द से घबराता है,
'मन' अहसास से घबराता है,
'जीवन' संघर्ष से घबराता है,
'वक्त' निकल जाने से घबराता है,
दिल में ये उथल-पुथल रहता है,
चेहरा फिर भी मुस्कुराता है,
यही जीवन कहलाता है।
पूनम झा 'प्रथमा'
जयपुर, राजस्थान
Email - poonamjha14869@gmail.com
Mob - 9414875654
