दोस्ती
दोस्ती
खूबियां इतनी भी नही हम में कि
हर पल कोई हमको याद करे
पर ऐतबार है हमको की
आप हमको भुला ना पाओगे
दोस्ती का रिश्ता हमने जोड़ा है
सबसे ऐसा जो प्यार से भी गहरा है
मेरे लफ्ज़ ही अब मेरी पहचान बनेगे
हम रहे ना रहे इस जहान में ये लफ्ज़ रह जाएंगे
दोस्ती का ये रिश्ता बन गया है जान मेरी
जो हर पल मुझे जीने की
खुश रहने की प्रेरणा देता है
ऐ चाँद ऐ सूरज लाखो तारे मिलकर
भी तेरी कमी को पूरा नही कर सकते
तुझसे रौशन तो पूरा जहान है जो
बात तेरी रोशनी में है वो तारो में कहाँ है
लाखों दोस्त मिलकर भी उस दोस्त की
कमी नहीं पूरी कर सकते जो आपके
करीब होता है जो दिल में बस्ता है
कभी भी कोई किसी की जगह नहीं ले सकता
हर कोई अपनी जगह खुद बनाता है
दूरियां इतनी आ गयी है हमारे बीच कि
शायद ही अब कभी करीब आ पाए हम ऐ दोस्त
रास्ते में भी मिल गए जो शायद
तो रास्ते बदल देंगे हम दोनों।
