STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Drama

4  

Kawaljeet GILL

Drama

दोस्ती

दोस्ती

1 min
449

खूबियां इतनी भी नही हम में कि

हर पल कोई हमको याद करे

पर ऐतबार है हमको की

आप हमको भुला ना पाओगे


दोस्ती का रिश्ता हमने जोड़ा है

सबसे ऐसा जो प्यार से भी गहरा है

मेरे लफ्ज़ ही अब मेरी पहचान बनेगे

हम रहे ना रहे इस जहान में ये लफ्ज़ रह जाएंगे

दोस्ती का ये रिश्ता बन गया है जान मेरी 

जो हर पल मुझे जीने की

खुश रहने की प्रेरणा देता है


ऐ चाँद ऐ सूरज लाखो तारे मिलकर

भी तेरी कमी को पूरा नही कर सकते

तुझसे रौशन तो पूरा जहान है जो

बात तेरी रोशनी में है वो तारो में कहाँ है


लाखों दोस्त मिलकर भी उस दोस्त की

कमी नहीं पूरी कर सकते जो आपके

करीब होता है जो दिल में बस्ता है

कभी भी कोई किसी की जगह नहीं ले सकता

हर कोई अपनी जगह खुद बनाता है 


दूरियां इतनी आ गयी है हमारे बीच कि

शायद ही अब कभी करीब आ पाए हम ऐ दोस्त

रास्ते में भी मिल गए जो शायद

तो रास्ते बदल देंगे हम दोनों।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama