STORYMIRROR

Aishani Aishani

Drama Action

4  

Aishani Aishani

Drama Action

दण्ड हाथ में मतलब मनमानी क्या ?

दण्ड हाथ में मतलब मनमानी क्या ?

1 min
193

हाथ में दण्ड मतलब मनमानी करना तो नहीं..? 

बेशक तुम शासक हो

पर... 

भूले से भी भूलो मत

तुम्हारी डोर हमारे हाथ में है


हम तुम्हारे मनमानी पर 

जब चाहे तुमको पदच्युत कर सकते हैं, 

हमें हमारा संविधान प्रिय है

कुछ अधिकार हमारे पास भी तो है, 

धोखा बार-बार नहीं खा सकते

तुम हमसे हमारे अधिकार लूटोगे तो हम शान्ति से कैसे बैठ सकेंगे


हमें अपने कर्तव्य को स्मरण करना ही पड़ेगा

इसलिए हे शासक...! 

तुम निष्ठा पूर्वक निष्पक्ष भाव से अपने कर्तव्य का निर्वाह करो

शाम दाम दण्ड भेद का निर्विकार भाव से प्रयोग करो 

फिर... 

हम ही नहीं पूरी प्रजा को अपने साथ पाओगे..! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama